सिमडेगा, जून 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-2029 के लिए स्नातक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय सहित कंप्युटर एप्लिकेशन में नामांकन शुरु हो गया है। प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने बताया कि नामांकन के इच्छुक छात्र छात्राएँ महाविद्यालय परिसर में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर से अपने नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि नामांकन संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्रति दिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से 4:30 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन हेतु आवेदन करने से पूर्व सभी छात्र छात्राएं महाविद्यालय के कार्यालय से पढ़ाई जाने वाली विषयों के संबंध में अवश्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...