मिर्जापुर, फरवरी 20 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी राजा गांव में बुधवार की देर परिवारिक कलह से उबे एक युवक ने घर के अंदर बड़ेर में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि पारीवारिक विवाद के चलते विकास कोल (30) ने फांसी लगाकर आत्महता कर लिया है। घर में विवाद के बाद वह अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा लिया था। कमरे का दरवाजा बंद देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हो गई। परिजन दरवाजा पीटने लगे तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। कुछ देर बाद परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उसका बदन साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रहा था। परिजनों की सूचना पुलिस रात लगभग 11 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा ...