कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। घरवालों से तंग युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगा लिया, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। युवक ने परिजनों पर पत्नी और खुद को परेशान करने का आरोप लगाया है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नासिरपुर फरीदगंज गांव निवासी 25 वर्षीय प्रदीप मौर्य पुत्र सुरेश मौर्य ने रविवार की रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर में चोरी हुई थी। उसने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी। इसे लेकर परिजनों ने उसको परेशान करना शुरू कर दिया था। कहने लगे थे कि उन्हें फंसाने के लिए थाने में झूठी शिकायती दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि परिवार वाले उसके साथ लगातार मारपीट कर रहे थे। पत्नी को भी परेशान किया जा रहा था। खाना तक नहीं दिया जाता था। उ...