हमीरपुर, नवम्बर 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। घरेलू कलह के बाद नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ने बीती रात अपने कच्चे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की दोपहर जब परिवार का कोई सदस्य कच्चे वाले मकान में पहुंचा तो शव फंदे से लटका देखकर दंग रह गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शहर के रमेड़ी जेल तालाब रोड निवासी 25 वर्षीय रजत बाल्मीकि नगर पालिका में आउट सोर्स से सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। मृतक के बड़े भाई राहुल ने बताया कि रजत नशे का भी आदी था। परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर रजत जेल तालाब स्थित कच्चे मकान में पहुंच गया, जहां आम तौर पर उन लोगों का कम आना-जाना होता है। गुरुवार को दिन में जब परिवार का सदस्य इस घर में पहुंचा तो रजत का शव फंदे से लटका था। जिसके...