रांची, अगस्त 4 -- पिपरवार ,संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा के छात्र-छात्राओं ने क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेशु चौधरी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के पीटी शिक्षक एके सिंह और सभी शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को जाता है। साथ ही छात्रों की कड़ी मेहनत ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है, जिसके कारण न सिर्फ पिपरवार क्षेत्र बल्कि रांची में भी डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा का नाम गौरवान्वित हो रहा है। विद्यालय के छात्रों ने रांची में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कई पदक जीतकर वि...