अल्मोड़ा, जुलाई 3 -- रानीखेत। राउमावि बजीना को कलस्टर विद्यालय जीआईसी भुजान में समायोजित करने के निर्णय का अभिभावकों ने कड़ा विरोध कर दिया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपे अभिभावकों ने इस संबंध में सार्थक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने विद्यालय का दूसरे विद्यालय में विलय करने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कहना है कि भुजान इंटर कालेज बजीना से 10 किमी की दूरी पर है, जबकि दूर दराज के ग्रामीण बच्चों को चार से पांच किमी की पैदल दूरी तय कर मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है। मार्ग पर नियमित बस सेवाएं भी संचालित नहीं हैं, ऐसे में बच्चों की फजीहत हो जाएगी। अभिभावकों में भी तमाम तरह की आशंकाएं पैदा होती हैं। बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति भी अभिभावक चिंतित रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...