महाराजगंज, मई 24 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय कृषि बीज भंडार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कलस्टर प्रदर्शन के लिए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किसानों में निःशुल्क धान बीज वितरण किया। बीज पाते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। विधायक ने कहा कि यह योजना किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और संसाधनों के साथ-साथ बीज उपलब्ध कराती है। ताकि उनकी फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य देश में खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाना है। यह योजना किसानों को उन्नत किस्मों और तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे अन्य किसान भी इन तकनीकों का लाभ उठा सकें। इस योजना के तहत किसानों को धान के उन्नत बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे वे बेहतर फसल उत्पादन कर सकें।...