चम्पावत, जुलाई 13 -- राजकीय पशु चिकित्सालय चल्थी की ओर से ग्राम सभा पोथ के अंतर्गत राजस्व ग्राम कलसुनिया में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।पशुपालन विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं समन्वित पशुपालन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गौ पालन, बकरी पालन, पशुधन बीमा योजना और ग्राम्य गौ सेवक योजना के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान 10 किलो मक्का बीज एवं चरी बीज का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कुल 15 पशुपालकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और सभी ने प्रदान की गई सेवाओं से लाभ उठाया। शिविर में डॉ. प्रीति बिष्ट, निशा ओली, दीपा बिष्ट एवं किरण जोशी की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...