हल्द्वानी, जनवरी 29 -- सफर पर खतरा हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम में कलसिया नाले पर अब यातायात बाधित नहीं होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग और जिला प्रशासन ने एक साथ तीन पुलों की व्यवस्था कर 100 टन क्षमता वाले नए पक्के पुल के निर्माण का रोडमैप तैयार कर लिया है। इसके लिए लालकुआं से नया बेली ब्रिज लाकर लगाया जाएगा। काठगोदाम स्थित कलसिया नाले पर लंबे समय से लंबित पक्के पुल निर्माण को लेकर अब ठोस कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन और एनएच अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा बेली ब्रिज के सहारे यातायात चालू रखते हुए नया बेली ब्रिज स्थापित किया जाएगा। इसके बाद पुराने बेली ब्रिज को शिफ्ट कर टू-लेन कंपोजिट पक्के पुल का निर्माण शुरू होगा। इस तरह एक समय में नाले पर तीन पुल मौजूद रहेंगे। एनएच अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान बेली ब्रिज...