भागलपुर, सितम्बर 22 -- दुर्गा पूजा कलश स्थापन के एक दिन पूर्व रविवार को महालया को लेकर गंगा स्नान के लिए अजगैवीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। कलश स्थापना‌ सोमवार को किए जाने के साथ भक्त माता के पहले स्वरूप की पूजा-अर्चना करेंगे। भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह महिला और पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...