अररिया, सितम्बर 23 -- शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग सिमराहा स्थित रानी पोखर दुर्गा मंदिर ने किया आयोजन फारबिसगंज,एक संवाददाता। नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड के सिमराहा स्थित रानी पोखर दुर्गा मंदिर में सोमवार को कलश स्थापना के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में 501 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा रानी पोखर दुर्गा मंदिर से आरंभ होकर हिंगना,टिहला और शंकरपुर गांव होते हुए पुन: मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। पूरे क्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चार और माँ दुर्गा के जयघोष से भक्तिमय वातावरण बना रहा। कलश यात्रा के पश्चात माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हुई। नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की आराधना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दुर्गापूजा समिति रा...