मुंगेर, अक्टूबर 31 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शहर में माता जगधात्री की पांच दिवसीय पूजा-अर्चना गुरुवार की सुबह कलश स्थापना के साथ ही शुरू हो गयी है। रामपुर कॉलोनी के पानी टंकी मैदान में स्थापित सार्वजनिन मां जगधात्री की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। पंडित सपन चक्रवर्ती और पुरोतोष चक्रवर्ती ने चंडी पाठ कर सप्तमी से नवमी तक की पूजा कराकर माता को प्रसन्न किया। वहीं महिला मंडली ने हजारों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित कर माता से आशीर्वाद लिया। शेर पर सवार माता जगधात्री की एक झलक पाकर श्रद्धालु धन्य हो रहे थे। ऐसी मान्यता हैं कि पृथ्वी पर कालिंगा नामक असुर का जब दुराचार बढ़ गया तो उससे जगत की रक्षा के लिए महात्माओं ने जगधात्री का रूप धारण कर कालिंगा का वध कर दिया था। माता जगधात्री पूजा से प्रसन्न होकर श्रद्धालुओं के दु:खों का नि...