पलामू, सितम्बर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि के मौके पर सुदना मानस मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाहृण परायण पाठ महायज्ञ कलश स्थापना के साथ सोमवार से शुरू हो गया हो गया है। महायज्ञ के 43 वां अधिवेशन को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई थी। यज्ञ समिति महामंत्री अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को कलश स्थापना,दुर्गा सप्तशती पाठ एवं राम दरबार में पूजा पाठ के बाद जौनपुर से पधारे मानस व्यास पंडित श्री विनोद गौरव शास्त्री, श्री रामचरितमानस नवाहृणपरायण पाठ संगीत के साथ शुरू कर दिया गया है। 24 सितंबर को सीताराम विवाह महोत्सव, 28 सितंबर को बिल्वा निमंत्रण, पूजन आरती, 29 सितंबर को नवपत्रिका प्रवेश, सप्तमी पूजन, दुर्गा मां के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, 30 सितंबर को महाअष्टमी पूजन, संधि पूजा, संधी बली व दीपदान 01 अक्टूबर को म...