आदित्यपुर, सितम्बर 23 -- आदित्यपुर। कलश स्थापना के साथ सोमवार से दुर्गापूजा का शुभारंभ हो गया। आदित्यपुर में अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटियों ने पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित किया। वहीं, श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, मां भवानी यूथ क्लब द्वारा हरिओम नगर, स्थित 6एलएफ मैदान में पूजा के पश्चात कलश स्थापित किया गया। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष अंबूज कुमार, चेयरमैन हरेंद्र तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...