लखीसराय, सितम्बर 23 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्र का त्यौहार सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही शुरू हो गया। नगर स्थित प्रसिद्ध मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर समेत अन्य देवी दुर्गा के मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री का आवाहन कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। माता के उपासकों द्वारा जगदंबा मंदिर के साथ ही लगभग हर घर में दुर्गा सप्तशती के पाठ स्वयं अथवा पुरोहितों द्वारा करवाये गए। सैकड़ो की संख्या में मंदिर पहुंचे महिला व पुरुष पाठकों ने परिसर में आसन लगाकर दुर्गा सप्तशती, चालीसा एवं रक्षा कवच आदि का विधिवत पाठ किया। इस दौरान भक्ति भाव में तल्लीन उपासकों के द्वारा किए जा रहे सस्वर मंत्रोच्चार से आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा। नव...