मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने संकल्प लेकर शक्ति की आराधना शुरू की। पंडितों ने विधि-विधान से शुभ मुहूर्त में घरों, मंदिरों व पूजा-पंडालों में कलश स्थापना कराई। पहले दिन माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा हुई। इसके साथ ही घरों व मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ चालीसा, बीज मंत्र व देवी गीत गूंजने लगे। शहर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। रमना स्थित राजराजेश्वरी मंदिर, कच्ची सराय स्थित बगलामुखी मंदिर, श्री दुर्गा स्थान मंदिर गोला रोड में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पहले दिन माता को गाय के दूध से बनी मिठाई का भोग लगाया गया। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि इसबार 10 दिनों की नवरात्र पूजा होने...