चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों के अलावा घरों पर श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र का शुभारंभ हो गया। आगामी 9 दिनों तक मां दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों की पूजा होगी। हालांकि इस वर्ष दस दिनों का नवरात्र होगा। इधर, नवरात्र को लेकर मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सोमवार की सुबह चक्रधरपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में मां दुर्गा के भक्तों की काफी भीड़ रही। शहर के प्रखंड कार्यालय समीप स्थित मां दुर्गा मंदिर, बंगाली एसोसिएशन मां दुर्गा बाड़ी मंदिर, पोटरखोली मां काली मंदिर, टाउन काली मंदिर, आरई कॉलोनी मां काली मंदिर, इतवारी बाजार मां काली मंदिर, मां भगवती केरा मंदिर, जारकी में मां दुर्गा प्रत...