हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ सोमवार को शहर के विभिन्न धार्मिक स्थानों में नवरात्र की चहल पहल शुरू हो गई। हजारीबाग के बुढवा महादेव परिसर में स्थित देवी मंदिर में शाम में आरती के वक्त दर्जनों श्रद्धालु आरती दर्शन एंव भजन गायन कर रहे थे। हर साल यहां बडे़ धूमधाम से नवरात्रि में दुर्गापूजा आयोजित की जाती है। स्थानीय लोग कहते हैं बुढवा महादेव मंदिर एंव देवी मंदिर का इतिहास करीब पांच सौ साल पुराना है। शहर के बीच में स्थिर इस स्थान पर हर साल भारी भीड़ उमड़ती है। यहां देवी मंदिर का स्थायी मूर्ति बना रहता है। मिट्टी की मूर्ति हर साल नहीं बनाई जाती है। षष्ठी के दिन से पट खुल जाता है। प्रमोद मिश्रा ने बताया की हर वर्ष यहां शिवरात्रि एंव नवरात्र बड़े उत्साह एंव धूमधाम से मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...