हजारीबाग, मार्च 5 -- बरही, प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ बरही भगवती मंदिर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया। कलश स्थापना के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में जय माता दी के जयकारे के साथ बरही के महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। जिला परिषद के उपाध्यक्ष, जिप सदस्य और जनप्रतिनिधियों ने कलश देकर श्रद्धालु कन्या और महिलाओं को कलशयात्रा के लिए रवाना किया। नगर भ्रमण करते हुए कलशयात्रा सूर्य मंदिर स्थित नदी घाट पहुंची, जहां से कलश में जल उठाकर कलशयात्रा महायज्ञ परिसर पहुंची। यज्ञ मंडप में यज्ञाचार्य पंडित जयनंदन शास्त्री, उपाचार्य शिवराम पांडेय, पंडित चंद्रशेखर सुमन शास्त्री, आचार्य पवन पांडेय और भगवती मंदिर के पुजारी पंडित कामेश्वर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना करायी। इस मौके पर यज्ञ के यजमान संतोष केशरी, ...