गढ़वा, सितम्बर 22 -- खरौंधी,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शरदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया। इसे लेकर विभिन्न पूजा समिति ने कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा अर्चना की। नवरात्र को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में वतावरण भक्तिमय हो गया है। सुबह में खरौंधी देवी मंदिर पूजा समिति ने कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा देवी मंदिर से शुरू हो कर डोमनी नदी तक गयी। वैदिक मंत्रोचारण के साथ दर्जनों श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा। इसके बाद सभी कलश को देवी मंदिर में स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर पंडित शंभुनाथ दुबे ने पूजा को लेकर श्रद्धालुयों को विधि-विधान की जानकादी दी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में मां के आरधना करने वाले 9 दिनों तक एक अनुष्ठान में रहे, सभी तरह के नियम का पालन करे ताकि मां...