अररिया, सितम्बर 23 -- भरगामा । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में सोमवार नवरात्र शुरू हो गया है। पराशक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा की आराधना के नौ दिनों के इस पावन मौके पर प्रथम दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की। प्रथम दिन दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग विधि-विधान के साथ सोमवार को मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां का आह्वान किया। मां के दरबार में नारियल,चुनरी और प्रसाद चढ़ाते नजर आए। महिलाएं व कन्याएं पारंपरिक वेश भूषा में सज धज कर माता की आराधना में लीन रही। इस दौरान क्षेत्र में सबसे पहले पंडालो व मंदिरों में अखंड ज्योति जलाकर कलश स्थापना की गई। इसके बाद विधिवत पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना की गयी । कहा जाता है कि नवरात के पहले दिन मां शै...