दुमका, सितम्बर 22 -- प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री का आह्वान कर पूजा-अर्चना की गई, मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भीड़ दुमका। दुमका सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो गया हैं। यहां के दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई। इस मौके पर सुबह से ही दुर्गा स्थान, धर्मस्थान मंदिर, पागल बाबा मंदिर, बड़ा बांध स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूजा स्थलों पर अब नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत...