बिहारशरीफ, जून 26 -- कलश स्थापना के साथ गुप्त नवरात्रि की हुई शुरुआत साधना-आराधना में जुटे भक्त पावापुरी, निज संवाददाता। आस्था, तंत्र और साधना का पावन पर्व गुप्त नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो गया है। शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक कलश स्थापना के साथ मां आदिशक्ति की आराधना का आरंभ हुआ। घरों, मंदिरों और साधना स्थलों में श्रद्धालुओं ने नौ दिनों तक चलने वाली शक्ति उपासना की शुरुआत की। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर ब्राह्म मुहूर्त में कलश स्थापना, देवी का आह्वान और विशेष पूजन किया गया। मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की गुप्त साधना करने वाले तांत्रिकों और साधकों ने एकांत स्थलों में साधना शुरू कर दी है। पंडित सुनील शास्त्री ने बताया कि गुप्त नवरात्रि खासतौर पर तंत्र-साधना, कामना पूर्ति, शक्ति प्राप्ति और ग्रह शांति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण...