रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की पावन बेला सोमवार से विधिवत नवरात्र आरंभ हो गया। शहर के माता वैष्णो देवी मंदिर, विध्नेश्वरी देवी मंदिर, बंजारी देवी मंदिर, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, मायाटूंगरी देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में देवी भक्तों ने प्रातःकाल स्नान-ध्यान कर श्रद्धा व उत्साह के साथ कलश स्थापना की। माता वैष्णो देवी मंदिर में बतौर यजमान हर्ष आनंद व उनकी धर्मपत्नी निशु आनंद ने पूजा-अर्चना की। जबकि, मायाटंगरी देवी मंदिर में बतौर यजमान दामोदर महतो व उनकी धर्मपत्नी अर्चना महतो ने पूजा-अर्चना की। इधर, इस अवसर पर मंदिरों और घर-घर में मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियां चरम पर रहीं। दुर्गा पूजा पंडालों में देवी प्रतिमाओं की स्थापना का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। कलश स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय उपवास और देवी आर...