बांका, सितम्बर 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। हिंदू धर्म में प्रमुख त्यहारों में से एक नवरात्रि आज से आरम्भ हो रहा है। आज से जिलेभर के लोग माता के नौ रूपों की आराधना में लग जाएंगे।नवरात्रि का अभिप्राय नौ रातों का त्योहार है, जिसमें लोग आध्यात्मिक साधना, उपवास, भक्ति और शक्ति की उपासना करते हैं। जबकि ऐसी मान्यता है कि इन नौ दिनों में देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था और धर्म की रक्षा की थी। नवरात्रि में माता के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है, जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है। जिनमें लोग माता के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री,ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा,कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि,महागौरी,सिद्धिदात्री की आराधना पूरी श्रद्धा से करते हैं। जिनमें शारदीय नवरात्रि सबसे प्रमुख और व्यापक रूप से मनाई जाती है। शैलपुत्री देवी दुर्गा का ...