मुंगेर, सितम्बर 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कलश स्थापना के साथ हीं सोमवार 22 सितंबर से नवरात्र का पर्व शुरू हो गया ।जगह-जगह स्थित मंदिरों व अपने घरों में लोग कलश स्थापना कर विधि विधान से प्रति दिन मां दुर्गा की आराधना करते है।नवरात्र के पहले दिन सोमवार को आदि शक्ति के शैल पुत्री रुप की आराधना की जायेगी।दुर्गापूजा के कारण पूजन सामग्री खरीदारी के लिए रविवार को बाजार में काफी भीड़ बनी रही। शहर के शंकर चौक सहित अन्य जगहों पर पूजन सामग्री की सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए महिला व पुरूषों की अत्यधिक भीड़ लगी रही। मां दुर्गा को चढ़ाने के लिए नारियल, फल, फूल, लाल चुनरी सहित मां दुर्गा की प्रतिमा, धूप अगरबती, मिट्टी का कलश, लाल सूत्र, मौली, इलाइची, लौंग सहित अन्य साम्रगी की लोगों ने खरीददारी की। मां दुर्गा को खुश करने लिए श्रद्धालु चुनरी के साथ पंचमेव...