गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे है। शहर में दुर्गा पूजा के लिए घरों से लेकर पंडालों में कलश स्थापना के साथ आराधना शुरू हो जाएगी। शीतला माता मंदिर को नवरात्र को लेकर सजाने से लेकर दर्शन के लिए विशेष तैयारियां की गई है। सोमवार से माता का दर्शन 24 घंटे करने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शहर में दुर्गा पूजा के लिए पंडालों का बुनियादी ढांचा तैयार हो चुका है। अब पंडालों को सजाने का काम शुरू होगा। कलाकारों ने शहर भर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित की जा रही देवी मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके निर्माण के लिए बंगाली और राजस्थानी कलाकारों को बुलाया गया है। बंगाली कलाकार मिट्टी की मूर्तियां बना रहे हैं, जबकि राजस्थानी कलाकार चूने की मिट्टी की ...