सिमडेगा, सितम्बर 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के मौके पर शक्ति स्वारुपा मां जगदंबे की अराधना सोमवार से शुरु हो जाएगी। भक्त कलश स्थापना के साथ मां का अह्वान करेगें। जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मां की अराधना का इतिहास दशकों पुराना रहा है। यूं तो नवरात्र के मौके पर कई पूजा पंडाल बनाकर मां की आराधना की जाती है। लेकिन नवरात्र के मौके पर बोलबा स्थित वनदुर्गा मंदिर, लचरागढ़ स्थित बाघचंड्डी मंदिर, सर्वेश्वरी समूह आश्रम स्थित काली मंदिर, कुलूकेरा में द्वारसेनी माता मंदिर, रामजानकी मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु पूरे आस्था के साथ मां के चरणो में शीश नवाते है और अपने जीवन के अमंगल, दुख कष्ट, दरिद्रता को मिटाकर सुख सम्पन्नता की कामना करते हुए कहते है कि मां का दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नही। -

हिंदी हिन्दुस्ता...