हाजीपुर, सितम्बर 23 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड के विभिन्न भागों में दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना कर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की। प्रखंड मुख्यालय राजापाकर में ही आधा दर्जन स्थानों पर मां की प्रतिमा प्रतिस्थापित की जाती है। इसके अलावा प्रखंड के बेलकुंडा, रानीपोखर, बैकुंठपुर, बाकरपुर, जफरपट्टी,फरीदपुर आदि पूजा स्थलों पर भी मां की प्रतिमा स्थापित की जाती है। नवमी एवं दशमी को मेले का भी आयोजन किया जाता है। किंतु बारिश ने कुछ पूजा स्थलों को अस्त व्यस्त कर दिया है। राजापाकर हाई स्कूल के मैदान स्थित मां दुर्गा पूजा स्थल के आसपास जल जमाव है। वैसे पूजा समिति के सदस्यों एवं आमलोगों का मानना है कि मेला के समय तक पानी सूख जाएंगे। वैसे इस पूजा स्थल को दुरुस्त करने में पूजा समिति एवं लोग लगातार लगे हुए है...