मधुबनी, नवम्बर 20 -- बेनीपट्टी। सरस्वती नाट्य कला परिषद के तत्वावधान में बेनीपट्टी बेहटा पश्चिम वार्ड पांच रामजानकी कुटी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं कबीर लीला महोत्सव की शुरूआत किया गया। गुरूवार को 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली । गाजे-बाजे के साथ संपूर्ण ग्रामवार्सियों की उपस्थिति में उपकारा के निकट बछराजा (पुरानी कमला)नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश भरकर डीहवार के संपूर्ण परक्षिेत्र का पदयात्रा करते हुए कथा स्थल पर कलश स्थापित किया गया। कार्यक्रम के निदेशक अशोक कुमार सिंह उर्फ ललन जी, अध्यक्ष देव नारायण पासवान, सचिव राम सुंदर पासवान,कोषाध्यक्ष अनिल पासवान सहित कमिटि के पदाधिकारी भवानी पासवान, प्रकाश पासवान, बजरंग किशोर यादव, अखिलेश प्रसाद शरण, योगेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मी नारायण मुखिया, हरिवेंद्र शरण विजय, ...