बेगुसराय, जुलाई 29 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के खरहट गांव स्थित मां काली मंदिर मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान मंगलवार से शुरू हुआ। कथा ज्ञान यज्ञ से पहले भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इसमें 251 कुंआरी कन्याएं शामिल हुईं। कलश शोभा यात्रा की शुरुआत गांव स्थित गंगा घाट से हुई। यहां से कलश में पवित्र गंगाजल भर कर कुंआरी कन्याएं व श्रद्धालु ग्राम भ्रमण पर निकली। गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा फुलमलिक, बाबूराही व खरहट संपूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगातार लगाये जा रहे राधे-राधे के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा और माहौल भक्तिमय बना रहा। यज्ञ स्थल पर पहुंच वैदिक मंत्रोच्चार, विधि-विधान व हवन-पूजन के साथ कलश स्थापित की ...