लखीसराय, मई 15 -- चानन, निज संवाददाता। सुख, शांति व समृद्धि को लेकर लाखोचक पंचायत के सिंहचक गांव में बुधवार की सुबह 09 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कन्या व महिलाएं शामिल हुई। शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से गांव भ्रमण करते हुए मोहनपुर, बसमतिया, लक्ष्मीपुर, प्रसिद्ध जलप्पा स्थान होते हुए दोकरी पहुंचा जहां पइन में विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया। गांव से मंदिर परिसर तक करीब पांच किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा श्रद्धालुओं ने तय की। शोभा यात्रा में रथ, घोड़ा, बैड बाजा ढोल के साथ ही हजारों लोग श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। उत्साह व भक्ति की बयार में उम्र की सारी सीमाएं टूट गई। कलश शोभा यात्रा में समिति के सदस्य बचनेवर यादव, अशोक यादव, सुभाष चन्द्र निराला, सुरेन्द्र साव...