पाकुड़, फरवरी 24 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के हाटपाड़ा स्थित श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर से रविवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर होने वाले नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 1101 बच्चियों, युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा शिवमंदिर से प्रारंभ होकरयज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा डाकबंगला चौक, अंबेदकर चौक, ग्वालपाड़ा, राजबाड़ी होते हुए स्थानीय बांसलोई नदी के ठाकुरबाड़ी घाट पहुंचा। जहां अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल के पंडित दुलाल पांडेय व अन्य पुरोहितों ने विधिवत रुप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया। कलश में जल भर कर कलश यात्रा हाईस्कूल, बाबूपाड़ा, दत्तापाड़ा, हटियापाड़ा से होते हुए कलश में पवित्र जल ...