देवघर, मई 18 -- सारवां, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र स्थित भंडारो गांव के नवनिर्मित महुआ टीला माता काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 651 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने अपने-अपने माथे पर कलश उठाते हुए कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कलश शोभा यात्रा में भाग लिए और शुरू से अंत तक मौजूद रहे। इस दौरान वहां महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गाजे-बाजे के साथ सभी महिलाएं व कुंवारी कन्याएं काली मंदिर से माथे पर कलश लेकर अजय नदी के नवाडीह घाट पहुंचे। जहां पूजारी पंडित त्रिपुरारी पांडेय व अभिनंदन पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान झकसु वर्मा द्वारा कलश का संकल्प कर जल भरा गया। उसके बाद सभी महिलाओं व कन्याओं ने कलश में जल भरकर उसे माथे पर र...