जमुई, अप्रैल 15 -- सोनो, निज संवाददाता कलश शोभायात्रा के साथ ही सोमवार को प्रखंड के बाबुडीह पंचायत के मंगरुआडीह गांव में भगवान शिव व बजरंगबली हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री श्री 108 श्रीमद् भगवत कथा के 7 दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। कलश शोभायात्रा धुम धाम से बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। इसमें बजरंग दल युवा कमिटी मंगरूआड़ीह के सदस्य, पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। सभी श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए।वहीं कथा का आयोजन 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हर रात किया जाएगा। इसमें कथा, भजन और कीर्तन होंगे। 21 अप्रैल को अखंड हरिकीर्तन होगा। 22 अप्रैल को हवन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन बजरंग दल कमिटी के तत्वावधान में हो रहा है। कार्यक्रम में परमानंद साव, दीपक साव, श्रवण साव, त्रिपुरारी साव, कन्हैया कुमार, सोनू...