सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- नानपुर। कलश शोभायात्रा के साथ ही भदियन महारानी स्थान में आयोजित दस दिवसीय सीताराम नाम संकीर्तन महायज्ञ मंगलवार से शुरू हो गया। महात्मा लक्ष्मण महाराज के नेतृत्व और आचार्य विजय मिश्र के मौजूदगी में यज्ञ स्थल से शोभा यात्रा निकली। यह भदियन चौक से पटेल मोहल्ला,साहू मोहल्ला होते हुए ठाकुरवाड़ी पोखरा पर पहुंची।यहां 11 सौ कुंवारी कन्याओं ने वैदिक मंत्रों से जल और कलश पूजन की।जल लेकर सभी भक्त लखनीपुर और हनुमान मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची।इस दौरान भारी संख्या में भगवान भक्त राम नाम संकीर्तन और भक्ति संगीत गा रहे थे। विभिन्न वाद्य यंत्रों से निकली मधुर ध्वनि शोभा यात्रा की आनंद बढ़ा रहे थे।रंग बिरंगे परिधानों में सजी कुंवारी कन्याओं की शोभा देखने लायक थी। यज्ञ को लेकर भदीयन, लखमीपुर, जगदीशपुर, छोटा भदियन आदि गांव में उ...