लखीसराय, जुलाई 13 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के बाहापुल के समीप स्थित यज्ञ स्थल से शनिवार को 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। यह शोभा यात्रा बाढ़ जल गोविंद मठ के महंत व यज्ञाधीश गजेंद्र दास जी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें 2500 से अधिक कन्याओं और महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया। यज्ञ स्थल से नगर भ्रमण को निकली इस विशाल शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, ध्वज-पताके, बैंड-बाजे की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। यह शोभायात्रा हाहा बंगला, जगदंबा स्थान, गणेश मंदिर, श्रीकृष्ण चौक, मिनी बायपास, प्रखंड कार्यालय, रेफरल अस्पताल, लोहिया चौक, महावीरजी धर्मशाला, जगदंबा पुस्तकालय होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ...