बेगुसराय, मई 8 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत तुलसीटोल गांव में आयोजित 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 1011 कुंवारी कन्याओं ने अपने सिर पर कलश लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान घोड़ा-ऊंट, ढोल-बाजा के साथ निकाली गई शोभायात्रा में देवी-देवताओं के झांकी भी निकाली गई। कलश शोभायात्रा में तुलसीटोल के हजारों ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांवों के लोग शामिल थे। शोभायात्रा तुलसीटोल स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए मनसेरपुर, भगतपुर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। इसके बाद विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी। इस दौरान सबसे पहले अग्नि प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना शुरू हुई जिसके बाद देर शाम तक पूजा-अर्चना की गयी। यज्ञ स...