मैनपुरी, अप्रैल 15 -- भागवत कथा के कलश विसर्जन के दौरान काली नदी के पानी में डूबने से मामा-भांजे की मौत हो गई। दोनों पानी में डूबे तो हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। विसर्जन के दौरान पहले मामा पानी में डूबा और उसे बचाने के प्रयास में भांजे की भी जान चली गई। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम माझगांव निवासी वंशीलाल पुत्र भजनलाल के यहां भागवत कथा का आयोजन हुआ था। सोमवार को कथा का समापन हो गया। मंगलवार को परिजन ग्रामीणों की भीड़ के साथ फर्रुखाबाद रोड पर स्थित काली नदी में कलश लेकर विसर्जन के लिए पहुंच गए। विसर्जन के दौरान 50 वर्षीय जितेंद्र पुत्र वंशीलाल पानी के ...