संभल, मई 26 -- जनपद अलीगढ़ के गांव लालगढ़ी हसौना जगमोहनपुर से रविवार को श्रद्धालु कलश विसर्जन के लिए जुनावई क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पहुंचे थे। श्रद्धालु कलश विसर्जन के पश्चात गंगा स्नान कर रहे थे। तभी दो युवक गंगा में डूब गए। जिसमें एक को सकुशल बचा लिया गया जबकि दूसरा लापता है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंगा में गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं। अलीगढ़ के गांव लालगढ़ी हसौना जगमोहनपुरप निवासी युवक उमेश कुमार (18 वर्ष) पुत्र हरी सिंह व जय प्रकाश (26 वर्ष) पुत्र कुंदन सिंह रविवार को सांकरा गंगाघाट पर कलश विर्सजन में आए थे। कलश विर्सजन के बाद गंगा में स्नान करते समय दोनों युवक गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते दोनों डूबने लगे। युवकों को डूबता देख गंगा घाट पर हड़कंप मच गया। उमेश कुमार ने हिम्मत दिखाई और हाथ-पैर मारते हुए क...