बदायूं, जून 6 -- उझानी। कछला घाट पर फिरोजाबाद से भागवत कलश विसृजन करने आए श्रद्धालुओं के साथ घाट के नाविकों और फोटोग्राफी करने वाले लोगों ने लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया। जिसमें एक बीच बचाव करने वाले सहित आठ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं मारपीट के दौरान एक श्रद्धालु की अंगूठी और सोने का ब्रेसलेट और वीडियो बना रही युवती का मोबाइल गायब हो गया। पीड़ित श्रद्धालुओं ने पुलिस को अज्ञात नाविक और फोटोग्राफर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को फिरोजाबाद जनपद के थाना गोविंदनगर के गांव भाऊ नगला से डीसीएम और निजी वाहनों से करीब 60 महिला पुरुष गांव में हुई भागवत कथा संपन्न होने के बाद कलश विसृजन करने कछला गंगाघाट आए थे। सभी श्रद्धालुओं एक साथ कलश विसृजन कर गंगा स्...