कांकेर, अक्टूबर 2 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नवरात्रि की कलश यात्रा विसर्जन के दौरान एक भक्तिपूर्ण नजारा देखने को मिला। भाजपा सांसद भोजराज नाग अचानक झूमने लगे। माना जाता है कि ज्योति कलश और जवारा विसर्जन के दौरान मां जगदम्बा के भक्ति गीतों पर कुछ लोगों के शरीर में देवी सवार हो जाती है। महाष्टमी को हवन पूजन के बाद नवमी पर ज्योत ज्वारा का विसर्जन किया गया। कलश विसर्जन यात्रा के दौरान सांसद नाग पर देवी सवार हो गई। सांसद भोजराज नाग एक बैगा भी हैं और हर साल नवरात्रि में जोत विसर्जन के समय सांसद भोजराज झूमते हैं। छत्तीसगढ़ में शक्ति की भक्ति का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। देवी प्रतिमाओं, कलश और जोत जंवारा विसर्जन का दौर चल रहा है। कांकेर जिले में कलश यात्रा विसर्जन के दौरान एक भक्तिपूर्ण नजारा देखने को मिला। महाष्टमी को हवन पूजन के बाद नवमी...