बदायूं, अक्टूबर 16 -- श्रीमद्भागवत कथा के बाद गंगा घाट पर कलश विसर्जन करने आया युवक स्नान करते समय गंगा में डूब गया। युवक की तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार जुटी हुई है, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। स्थानीय लोग और परिजन घटनास्थल पर जमा होकर घबराए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि युवक की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों से भी अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया गया है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगा घाट का है। एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव अखसारी के रहने वाले कुछ लोग पांच ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप वाहन में सवार होकर कलश विसर्जन के लिए आए थे। इसी दौरान गांव का रहने वाला दुर्वेश, 35 वर्ष, पुत्र श्यामलाल शाक्य गंगा में स्नान करने लगा। स्नान करते-करते वह गहरे पानी में चला गया और डूब ...