गोपालगंज, सितम्बर 28 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बुधसी गांव स्थित नवनिर्मित काली मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की पिंडी प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय यज्ञ का श्रीगणेश रविवार को कलश यात्रा से हुआ। कलश यात्रा में 5001 कन्याएं शामिल हुईं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजन के बाद कलश यात्रा यज्ञ सथल से शुरू हुई। जो हरपुर, कबीरपुर, बुचेया कलीटोला, मठिया, महावीर चौक सिधवलिया होते हुए मंगोलपुर रेलवे ढाला स्थित शिव मंदिर प्रांगण के तालाब तक पहुंची। जहां कन्याओं ने कलश में जल भर कर वापस मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर लौंटी। वहीं, कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे के अलावा बड़ी तादाद में क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान पूरा इलाका देवी दुर्गा के जयकारे से गुंजायमान रहा। आचार्य रुद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि इस तीन दिवस...