सहारनपुर, दिसम्बर 3 -- अमरदीप कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मूर्ति स्थापना के उद्देश्य से चार दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। लंबे समय से अधूरे पड़े इस मंदिर को पूर्णतया स्थापित करने की दिशा में यह कार्यक्रम स्थानीय भक्तों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय बना। बुधवार को मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। प्रथम कलश यात्रा प्रातः नौ बजे प्रारंभ हुई, जिसके बाद नित्य गणेश पूजन दस बजे से दोपहर एक बजे तक संपन्न हुआ। वहीं मूर्ति वास पूजन शाम चार बजे से छह बजे तक किया गया। इन कार्यक्रमों में अमरदीप कॉलोनी सहित आसपास के सभी भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यात्रा को सफल बनाने में सहयोग दिया। भक्तों ने बताया कि मंदिर कई वर्षों से अधूरा था, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को धार्मिक गतिविधियों के लिए ...