हरदोई, सितम्बर 26 -- कछौना। नवरात्र पर कस्बे में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ बाबा कुशीनाथ मंदिर पर होगा। श्रीधाम अयोध्या की सिद्ध पीठ श्री मणिरामदास छावनी पीठाधीश्वर और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज के कृपा पात्र शिष्य राम सिंह रघुवंशी ने बताया कि भक्ति भाव से परिपूर्ण यह आयोजन शनिवार से प्रारंभ होगा। श्री मणिराम दास जी की छावनी से आए कथा व्यास वेदाचार्य अवधेश दास शास्त्री कथा सुनाएंगे। कलश यात्रा बाबा कुशीनाथ मंदिर से मुख्य चौराहे पर संतोषी माता मंदिर तक जायेगी। संगीत मयी कथा का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम को 6 बजे से रात्रि नौ बजे रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...