बलिया, मई 5 -- रामगढ़। क्षेत्र के तुलापुर (निकट पुलिस चौकी ) में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा रविवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ निकली। इसमें शामिल श्रद्धालु हाथों में कलश लिए जयकारा लगाते हुए मंगलगीतों के साथ गांव भ्रमण किया और हुकुमछपरा गंगाघाट पहुंचे। यहां स्नान व गंगापूजन के बाद आचार्यों के वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में गंगाजल भरा और सिर पर कलश लिए कथा यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां वैदिक विधि से कलश की स्थापना करायी गयी। यज्ञ के आचार्य निलेश मिश्र व राजकुमार चौबे तथा मुख्य यजमान राधिका देवी है। आयोजक तारकेश्वर ओझा, मृत्युंजय ओझा,, धनंजय कुमार ओझा ने बताया कि सप्ताहिक कथा यज्ञ की पूर्णाहुति 10 मई व भण्डारा 11 मई को होगा। कथा यज्ञ में रोज वृंदावन धाम के आचार्य राजेश राजौरिया वैदिक शाम पांच बजे से श्रोताओं को भागवत कथा का अम...