बलिया, अप्रैल 29 -- बलिया, संवाददाता। दुबहड़ ब्लॉक के नगवां स्थित महाराजजी की ठाकुड़बाड़ी में आयोजित राधा-माधव महामहोत्सव की कलश यात्रा सोमवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। पीले परिधान धारण किए श्रद्धालु भक्ति भजन गाते और थिरकते हुए महावीर गंगा घाट पहुंचे। यहां वृंदावन से आए यज्ञाचार्य पीठाधीश्वर आचार्य धनंजय कृष्ण ने वैदिक मंत्रोचार के बीच यजमान अश्वनी उपाध्याय ने मां गंगाका पूजन किया। सके बाद जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और पुन: जय श्रीराम, जय भगवान का जयघोष करते हुए ठाकुड़बाड़ी पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि 29 अप्रैल को बेदी पूजन राधा माधव भगवान का स्नान, एक मई को भगवान का श्रृंगार, दो मई को हवन-पूजन व पूर्णाहुति होगा। छह दिनों तक चलने वाले महामहोत्सव में प्रतिदिन श्रीमद्भागवत का महापरायण पाठ होगा। कलश यात्रा में बृकेश पाठक,...