बलिया, मई 6 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खड़सरा गांव स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की कलश यात्रा सोमवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। यह कलश यात्रा शिव मंदिर से शुरू हुई और महराजपुर गांव स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालु महिला और पुरुष हर-हर महादेव के जयकारा लगाते हुए कलश में जल भरे और पुन: भक्ति भजन के धुन पर थिरकते हुए शिव मंदिर पहुंचे, जहां वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया। आयोजकों ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजित इस महायज्ञ में दूसरे दिन मंडप पूजन, अन्नाधिवास, अग्नि स्थापना, तीसरे दिन मूर्ति स्नान, घृता, धूपा, वस्त्राधिवास, रूद्र स्वाहाकार, चौथे दिन शैयाधिवास, शिवलिंग स्थापना, रुद्रस्वाहाकार न्यास तथा पांचवें दिन मंडप पूजन, मूर्ति भ्रमण, शिवलिंग प्राण प्रत...