कानपुर, नवम्बर 19 -- सनातन धर्म प्रचार समिति रनियां के तत्वाधान में आयोजित 19वें श्रीविष्णु महायज्ञ, श्रीमद्भागवत, मानस एवं संगीत सम्मेलन का बुधवार से शुभारंभ हो गया। भूमि पूजन के बाद कस्बे में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में बज रहे भक्तिमय भजनों पर लोग झूमते रहे। रनियां कस्बे के बाजार रोड स्थित स्व. सेठ रामचरन परिसर में नौ दिन तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान में सोमवार को कार्यालय स्थल पर बनाए गई यज्ञशाला में यज्ञाचार्यो द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन कराया गया। समिति द्वारा मंगवाए गए 351 कलश का पूजन कर महिलाओं तथा किशोरियों ने सिर पर रखकर मां कनखिया देवी मंदिर में पहंुचकर जल भरा। यहां राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी भाग लिया। यात्रा पामा स्टेशन रोड से निकल कर हाई-वे पर पहुंची। यहां से रनियां पड़ाव, कि...